These dam gates open: भोपाल। राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में इस समय झमाझम बारिश का दौर जारी है। खासतौर पर प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य पाकिस्तान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है। साथ ही मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक, ग्वालियर से होते हुए सीधी से गुजरते हुए अंबिकापुर की ओर जा रही है जिसका असर पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- हो जाइए सावधान! राजधानी में मंकीपॉक्स की दस्तक, मिला पहला संक्रमित मरीज
These dam gates open: वहीं मौसम केन्द्र ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। भोपाल संभाग के जिलों में और गुना, आगर, शाजापुर जिलों में भारी से लेकर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में समेत शिवपुरी, श्योपुरकलां, नीमच, मंदसौर, खण्डवा, छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, नरसिंहपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है। इसके अलावा रीवा, सागर, जबलपुर, चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है।
ये भी पढ़ें- खुलने जा रहे राजधानी के इस डैम के दो गेट, लबालबा हुआ बड़ा तालाब
These dam gates open: आंकड़ों की बात करें को लॉग पीरियड एवरेज में 1 जून से लेकर 23 जुलाई तक औसत से 20% से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस सीजन की बारिश हर साल के मुकाबले दोगुना हुई है। राजधानी में पूरे मानसून में 325 MM के आसपास बारिश होती है। लेकिन इस साल अभी तक भोपाल में इस सीजन में 725 MM के आसपास बारिश हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- कांवड़ियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने किया बड़ा ऐलान, न हो कोई अनहोनी इसलिए लिया ऐसा फैसला
These dam gates open: राजधानी की लाइफ लाइन बड़ा तालाब हुआ ओवर फ्लो होने के कारण तालाब पर बने भदभदा और कलियासोत के गेट खोले गए है। नगर निगम और आपदा प्रबंधन ने बाढ़ जैसे हालात के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते निचले क्षेत्रों में तेज़ी से पानी पहुंच रहा है। भदभदा डैम के गेट खुलने से कलियासोत बांध भर गया। 1659 फीट जलभराव स्तर पर पानी पहुंचने के बाद गेट खोले गए। इस नज़ारे का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे है।
ये भी पढ़ें- कुछ बड़ा करने जा रही बीजेपी! सीएम शिवराज हुए दिल्ली रवाना..जानें
These dam gates open: शहर में लगातार हो रही बारिश से निचली बस्तियों में पानी भरा गया है जिससे पुराने भोपाल के नारियलखेडा क्षेत्र कई स्थान जलमग्न हो गए है। एक ओर जनता परेशान है तो वहीं नगर निगम के जोन से लेकर वार्ड अमला नदारद दिखाई दिया। राजधानी भोपाल में हो रही तेज़ बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए है। जिसकी वजह से कई डेम के गेट खोले गए। तो वहीं नज़ीराबाद में उफनते नाले को पार करते समय एक बुजुर्ग पानी में बह गया था। अगले दिन उनकी लाश नाले से कनेक्टिंग तालाब में मिली।
ये भी पढ़ें- यूथ महापंचायत का दूसरा दिन आज, चर्चा कर युवाओं को आदर्श बनाने की पहल जारी
These dam gates open: लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश की कई छोटी-बड़ी नदियां उफान पर है। नर्मदा नदी से लेकर बेतवा, क्वारी, पार्वती, केन नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है। जिसके चलते इनपर बनाएं गए डैम के गेट्स खोले जा रहे है। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 14 बांधों के गेट खोले जा चुके है। छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में सैलानी मौसम का मज़ा लेने के लिए यहां पहुंच रहें है।
इंदिरा सागर डैम के 12 गेट।
ओमकारेश्वर डैम के 18 गेट।
तवा डैम के 9 गेट।
राजघाट डैम के 8 गेट।
कुंडलिया डैम के 5 गेट।
भदभदा डैम के 7 गेट।
कलियासोत डैम के 9 गेट खोले जा चुके है।