assault with eunuch: थाने के बाहर किन्नरों समाज ने किया हाय-हाय प्रदर्शन

देर रात किन्नर के काटे बाल, थाने के बाहर किन्नरों समाज ने किया हाय-हाय प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

assault with eunuch: देर रात किन्नर के काटे बाल, थाने के बाहर किन्नरों समाज ने किया हाय-हाय प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: September 25, 2022 1:53 pm IST

assault with eunuch: भोपाल। आए दिन किन्नरों को लेकर कई खबरे सामने आती रहती है। इसमे सबसे ज्यादा खबरें नकली किन्नरों की होती है। लोग पैसा कमाने के लिए नकली किन्नर बन कर लोगों से जबरदस्ती पैसा ऐंठने की कोशिश करते है। लेकिन राजधानी भोपाल में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां बैरागढ़ थाने का घेराव कर किन्नरों ने जमकर बवाल काटा है। दरअसल, देर रात एक कन्नर के साथ लूट की घटना का मामला सामने आया है जिसके बाद किन्नर समाज ने थाने पहुंचकर जमकर बवाल मचाया है।

ये भी पढ़ें- इंटरकास्ट मैरिज कर हुए मालामाल, जानें किस योजना में दंपतियों ने किया फर्जीवाड़ा, सरकार को लगाया चूना

देर रात हुई घटना

assault with eunuch: बता दें कि बैरागढ़ के रहने वाले एक किन्नर से साथ लूट हो गई। देर रात मच्छी मार्केट में रहने वाली किन्नर के घर कुछ किन्नर पहुचें और पहले ते किन्नर के साथ मारपीट की बाद में उसके बाल काटकर सोने की चेन समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए। जिसके बाद किन्नर समाज ने थाने का घेराव कर हाय-हाय कर विरोध जताया। जब इस बारें में पीड़ित किन्नर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रात करीब 2 बजे किन्नर समाज के लोग उनके घर आ धमके और मारपीट के साथ सामान भी लूटकर ले गए। पीड़ित का कहना है कि ये उनकी पुरानी गुरूमाता ने जलापन की भावना के चलते कराया है। साथ ही धमकी भी दी कि अगर इसकी जानकारी उन्होंने किसीको दी तो वे उसे जान से मार डालेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers