EOW Recover 28 Lakh Jewellery From Bank Locker of Samvida teacher

संविदा शिक्षक की पत्नी के बैंक लॉकर से मिले 28 लाख के गहने और 50 हजार नगद, फिलहाल बैंकॉक में हैं गुरुजी

फिलहाल बैंकॉक में हैं गुरुजी! EOW Recover 28 Lakh Jewellery From Bank Locker of Samvida teacher Prashant Parmar wife's

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: March 31, 2022 4:47 pm IST

ग्वालियर: Samvida teacher  आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW की टीम ने आज संविदा शिक्षक प्रशांत परमार की पत्नी का एकाउंट खंगालने के लिए बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पहुंची। यहां EOW की टीम ने संविदा शिक्षक के लॉकर से 1 लाख रुपए नगद और पत्नी के लॉकर से 28 लाख की ज्वेलरी और 50 हजार रुपए नगद बरामद की है। साथ ही इस दौरान EOW की टीम ने करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल प्रशांत परमार फरार हैं, लेकिन उनके बैंकॉक में होने की पुष्टि हुई है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

Samvida teacher  बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW ने ग्वालियर में संविदा शिक्षक प्रशांत सिंह परमार के यहां छापेमारी की थी। EOW की टीम को उसके घर से 8 स्कूल, 4 कॉलेज, मैरिज गार्डन, आलीशान ऑफिस, गाड़ियां, 6 बैंक खातों की पासबुक और ढाई करोड़ की जमीन मिली थी।

Read More: सीएम बघेल ने प्रदेश में 4 नए अनुविभाग एवं 23 नए तहसीलों का किया शुभारंभ, प्रदेश में अब कुल 100 अनुविभाग तथा 202 तहसीलें

आरोप है कि उसकी शिक्षा विभाग में कई बड़े अफसरों से सेटिंग है। उसने एजुकेशन माफिया बनकर करोड़ों की संपत्ति बना ली। उसके यहां से कई देशों का वीजा भी मिला है। रविवार-सोमवार को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से बैंक खातों की डिटेल नहीं मिली थी। हालांकि, टीम ने उसके सभी बैंक खातों को सीज करा दी हैं। बताया जाता है कि आरोपी प्रशांत महाराजपुरा के हाईस्कूल में असिस्टेंट टीचर है। EOW को काफी समय से उसके बारे में शिकायतें मिल रही थीं।

Read More: जहां भी हो खोज निकालें 20 रुपये का ये नोट, बदले में मिलेंगे 3 लाख रुपये, जानिए डिटेल