ग्वालियर: Samvida teacher आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW की टीम ने आज संविदा शिक्षक प्रशांत परमार की पत्नी का एकाउंट खंगालने के लिए बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पहुंची। यहां EOW की टीम ने संविदा शिक्षक के लॉकर से 1 लाख रुपए नगद और पत्नी के लॉकर से 28 लाख की ज्वेलरी और 50 हजार रुपए नगद बरामद की है। साथ ही इस दौरान EOW की टीम ने करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल प्रशांत परमार फरार हैं, लेकिन उनके बैंकॉक में होने की पुष्टि हुई है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
Samvida teacher बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW ने ग्वालियर में संविदा शिक्षक प्रशांत सिंह परमार के यहां छापेमारी की थी। EOW की टीम को उसके घर से 8 स्कूल, 4 कॉलेज, मैरिज गार्डन, आलीशान ऑफिस, गाड़ियां, 6 बैंक खातों की पासबुक और ढाई करोड़ की जमीन मिली थी।
आरोप है कि उसकी शिक्षा विभाग में कई बड़े अफसरों से सेटिंग है। उसने एजुकेशन माफिया बनकर करोड़ों की संपत्ति बना ली। उसके यहां से कई देशों का वीजा भी मिला है। रविवार-सोमवार को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से बैंक खातों की डिटेल नहीं मिली थी। हालांकि, टीम ने उसके सभी बैंक खातों को सीज करा दी हैं। बताया जाता है कि आरोपी प्रशांत महाराजपुरा के हाईस्कूल में असिस्टेंट टीचर है। EOW को काफी समय से उसके बारे में शिकायतें मिल रही थीं।
Read More: जहां भी हो खोज निकालें 20 रुपये का ये नोट, बदले में मिलेंगे 3 लाख रुपये, जानिए डिटेल