EOW raided at RTO: जबलपुर। एआरटीओ संतोष पाल के यहां बीती रात ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमार कार्रवाई की हैं। RTO संतोष पॉल के घर छापे में करोड़ो की संपत्ति का पता चला। इस दौरान ARTO संतोष पाल और उनकी पत्नी की आय से 650 फीसदी अधिक संपत्ति ईओडब्ल्यू के हाथों में लगी है। जिसके दस्तावेज और अन्य पहलुओं पर टीम जांच कर रही है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत का सत्यापन निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी से कराया गया था। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
EOW raided at RTO: RTO संतोष पॉल के घर से 650 फीसदी अधिक संपत्ति सहित 5 मकान, एक फार्म हॉउस, 2 कार और 2 मोटर सायकिल का चला पता है। जिसके कारण अपराध को पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया हैं।
Read more: इस राज्य की तेल कंपनी गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
EOW raided at RTO: जांच में अब तक की मिली संपत्ति
– ग्वारीघाट में पीपी कॉलोनी में 1,247 वर्गफुट का आवासीय भवन।
– शंकरशाह वार्ड में 1,150 वर्गफुट का आवासीय भवन।
– शताब्दीपुरम एमआर 4 रोड में दो आवासीय भवन कुल 10 हजार वर्गफुट में।
– कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्गफुट का आवासीय भवन।
– गढ़ाफाटक में 771 वर्गफुट का आवासीय भवन।
– चरंगवा रोड स्थित ढीमरखेड़ा में फॉर्म हाउस 1.4 एकड़ में।
– कार i 20 एमपी 20 सीबी 5455
– स्कॉर्पियो एमपी 20 एचए 5653
– पल्सर बाइक एमपी 20 एमएफ 2688
– बुलेट एमपी 20 एमस जेड 5455
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform:
Mother Son Death: मां बेटे ने एक साथ दुनिया को…
2 hours agoमप्र: घर में आग लगने से 10 कुत्तों के जलने…
5 hours ago