भोपाल: EOW Huge Cash and Jewellery भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ईओडब्ल्यू भोपाल की टीम ने नापतौल विभाग के रिटायर्ड नियंत्रक शलभ कुमार जैन के घर पर दबिश दी। इस दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने भारी मात्रा में नगदी और सोने चांदी के जेवरात मिले हैं। बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में जैन के पास वेतन समेत अन्य भत्तों की आय से 70 प्रतिशत अधिक गुना अधिक संपत्ति मिली है।
EOW Huge Cash and Jewellery मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड नियंत्रक नापतौल शलभ कुमार जैन के इंदौर के कनाडिया रोड स्थित लक्ष्य विहार आवास समेत उज्जैन और भोपाल में कार्रवाई की है। शुरुआती जांच में जैन के पास वेतन समेत अन्य भत्तों की आय से 70 प्रतिशत अधिक गुना अधिक संपत्ति मिली है। ईओडब्ल्यू डीएसपी अतुल चौबे के मुताबिक 24 मई को शलभ कुमार जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।
कार्रवाई के दौरान पता चला कि जैन ने भोपाल स्थित शासकीय आवास को कुछ दिन पहले ही छोड़ा है। भृष्ट जैन इसी साल जनवरी में रिटायर्ड हुए। ईओडब्ल्यू की टीम को जैन के इंदौर स्थित आवास और बैंक लॉकर्स से ढाई किलो वजनी सोने के गहने, नगद 11 लाख रुपए और एक ही बैंक खाते में दो करोड़ रुपए 19 लाख रुपए जमा मिले हैं।
ईओडब्ल्यू की जांच में पता चला कि शलभ कुमार जैन ने शासकीय सेवाकाल के दौरान इंदौर, भोपाल और उज्जैन में करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति खरीदी है। इनमें कई व्यावसायिक और रहवासी प्लॉट भी शामिल हैं। घर से कई कंपनियों में निवेश के दस्तावेज मिले हैं। ईओडब्ल्यू की टीम अचल संपत्तियों की मौजूदा बाजार दाम के साथ ही अन्य बेनामी संपत्तियों का भी पता कर रही है। फिलहाल ईओडब्ल्यू की सर्चिग की कार्रवाई जारी है।
Read More: फ्लॉप फिल्मों ने बर्बाद कर दिया इन स्टार्स का करियर, कभी हुआ करते थे नंबर वन स्टार्स…
MP News: भाजपा पार्षद के घर पर हमला, मां और…
2 hours ago