बिना पहचान पत्र के नहीं मिलेंगी गरबा में एंट्री, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Entry in Garba will not be available without identity card, Collector issued order
Garba program in Surat
new rule to entry in garba : भोपाल: देश भर में नवरात्री की धूम मची है। माता रानी के आगमन को लेकर चारो तरह खुशी का माहौल है। वही नवरात्री को सेलिब्रेट करने के लिए देश भर में अलग अलग तरह के कार्यकर्म का आयोजन किया गया है। तो वही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी नवरात्री को लेकर सारी तैयारी हो गई है। लेकिन राजधानी में इस बार का गरबा कुछ अलग होने वाला है। इस बार गरबा में एंट्री को लेकर नियमों में भी बदलाव किये गए है।
कलेक्टर ने गरबा को लेकर जारी किए आदेश
new rule to entry in garba : भोपाल में इस बार गरबा मे एंट्री के लिए पहचान पत्र अनिवार्य किये गए है। बता दें कि बिना पहचान पत्र के गरबे में एंट्री नहीं मिलेगी। वही कलेक्टर ने गरबा आयोजकों को भी जरुरी आदेश दिए है। इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण को लेकर भी अहम निर्देश दिए है। वही आदेश के अनुसार नियमों का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और हिंदूवादी संगठनों की मांग को लेकर कलेक्टर ने ये फैसला लिया है।
यह भी पढ़े: बिना शर्ट पहने बैठे हैं आपके पति.. हार्दिक पंड्या ने अपने सास से कही ये बात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Facebook



