ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है, बिजली संकट को लेकर उन्होंने कहा कि कोयले की कमी जरूर है, यह सही बात है लेकिन कोयले की खरीदी के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 8 लाख मैट्रिक टन कोयले की ख़रीदारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कोल इंडिया ने बिजली संयंत्रों को कोयला आपूर्ति बढ़ाकर 15.1 लाख टन प्रतिदिन की
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी तरह से बिजली कटौती नहीं होगी, हमारे पास पर्याप्त बिजली है। कोयले का संकट नही आने देंगे।
ये भी पढ़ें: सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर महाराष्ट्र सरकार ने बंद थोपा: भाजपा
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज शिंदे की छावनी से लेकर बहोड़ापुर निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। फावड़े से खोदकर सड़क की गुणवत्ता देखी और कमियां मिलने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई।