भोपाल : Mp Employees protest : नियमितिकरण की मांग और सीधी भर्ती के विरोध लेकर अलग-अलग विभागों में कार्यरत अनियमित दैनिक वेतनभोगी और स्थाई कर्मचारी आज विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी अपनी 6 प्रमुख मांगो को पूरा करने की मांग करेंगे।
यह भी पढ़ें : इंटरनेट की नहीं होगी परेशानी, जल्द मिलेगा पांच लाख से अधिक छात्रों को Tablets…
Mp Employees protest : मिली जानकारी के अनुसार, नियमितिकरण की मांग और सीधी भर्ती के विरोध में अलग अलग विभागों में कार्यरत अनियमित दैनिक वेतनभोगी और स्थाई कर्मचारी मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के बैनर तले प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान उनकी प्रमुख मांग कर्मचारियों को नियमित करने की रहेगी। साथ ही सभी कर्मचारी नियमतिकरण पेंशन योजना समेत कुल 6 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए प्रदर्शन करेंगे।