National Herald Case ED Raid: ED raids several offices of National Herald | documents being checked
भोपालः Employee will Get 19000 Special Allowance सीएम शिवराज ने मंगवालर यानि आज अपने मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम शिवराज और कैबिनेट मंत्रियों के बीच कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसके बाद कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के दौरान लिए गए फैसले में सबसे अहम फैसला पुलिस अधिकारियों को लेकर किया गया है। सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे कार्यरत हॉक फ़ोर्स टीम को विशेष भत्ता देने का निर्णय किया है।
Employee will Get 19000 Special Allowance मिली जानकारी के अनुसार शिवराज कैबिनेट ने आज हुई बैठक में राजभवन में सचिवालय के लिए कर्मचारियों की स्वीकृति दे दी है। वहीं, सरकार ने कई और अहम फैसले लिए हैं।