Electricity pensioners protest: जबलपुर। मध्य प्रदेश के बिजली कर्मचारियों ने आज प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। हर शहर में बिजली कर्मचारी सरकार के ख्लाफ प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में जबलपुर में भी कर्मचारियों ने हल्ला बोला। यहां कर्मचारियों ने बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन का घेराव किया। पेंशनर्स ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि आज पेंशन भुगतान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे।
Electricity pensioners protest: पेंशनर्स के आंदोलन को बिजली कर्मचारियों के समर्थन का दावा किया गया। इतना ही नहीं पेंशन का भुगतान न होने पर कर्मचारियों की कामबंद हड़ताल की चेतावनी भी दी है। बता दें कि बिजली विभाग के 55 हज़ार पेंशनर्स को सितंबर माह की पेंशन नहीं मिली है। जिसके चलते उन्होंने आज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। साथ ही उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।