Election ruckus has stopped: भोपाल : मध्यप्रदेश में जल्द ही नगरीय निकायों का चुनाव होने जा रहा है। जिसको लेकर हर पार्टी जनता को रिझाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। वही अब मध्य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों में आज शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन निकायों में 20 जनवरी को सुबह सात बजे से मतदान होगा. निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सेवानिवृत्त आइएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया है।
यह भी पढ़े : महाराष्ट्र के पेंच बाघ अभयारण्य में सर्वेक्षण के दौरान मिली पक्षियों की 226 प्रजातियां
19 नगरीय निकायों में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार
Election ruckus has stopped: मध्यप्रदेश के धामनोद, पीथमपुर, बड़वानी, ओंकारेश्वर, सेंधवा, धार, मनावर, खेतिया, राजगढ़ (धार), जैतहारी, डही, सरदारपुर, कुक्षी, विजयपुर, धरमपुरी, अंजड़, पानसेमल, राजपुर और परसूद में चुनाव कराए जा रहे हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयार कर ली है। आज बुधवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाने के बाद अब सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार घर-घर संपर्क करेंगे।
यह भी पढ़े : लेडी टीचर का बड़ा कांड.. अपने ही स्टूडेंट को पढ़ाने के बहाने लेकर हुए फरार.. पिता पहुंचा सीधे थाने और फिर..
20 जनवरी को मतदान शुरु होने जा रह है
Election ruckus has stopped: बता दें कि मध्य प्रदेश के बचे हुए 19 नगरीय निकायों में 20 जनवरी को मतदान है। शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निकाय क्षेत्रों में वोटिंग होगी। वहीं मतगणना 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरु होगी। छोटे निकायों के लिए भी सत्ताधारी दल बीजेपी ने एड़ी चोटी की जोर लगा दी है।