Election Commission engaged in preparations for 2023 assembly elections

2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग, वोटर्स लिस्ट में नाम जोड़ने का सिलसिला हुआ शुरू

Election Commission engaged in preparations for 2023 assembly elections, process of adding names to voters' list started

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: November 9, 2022 2:42 pm IST

preparations for 2023 assembly elections started ; भोपाल ; नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने सहित वोटर लिस्ट अपडेट करने के उद्देश्य से आज मध्यप्रदेश में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन हुआ। इस रैली का आयोजन पूरे प्रदेश में किया गया है। यह रैली राजधानी भोपाल के भारत माता चौराहे से बोट क्लब तक “सुगम समावेशी निर्वाचन साईकिल रैली” का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया रैली में शामिल हुए और साइकिल चलाते हुए जागरूकता का संदेश देते हुए बोट क्लब पहुँचे।

यह भी पढ़े;Sarkari Naukari: 10वीं पास लोगों के लिए सुनहरा मौका, इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, नहीं लगेगा आवेदन शुल्क

जागरूकता रैली में शामिल हुए निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन

preparations for 2023 assembly elections started ; एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में आज जागरूकता रैली हो रही है। आज से 17 वर्ष के हो रहे युवा वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकेंगे। जिसके लिए 12,13,19 और 20 नवंबर को विशेष शिविर लगेंगे। आज प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। आज से 8 दिसंबर तक नाम जोड़ने, हटाने,त्रुटि सुधार के लिए मतदाता आवेदन कर सकेंगे। 26 दिसंबर तक आवेदनों का निराकरण होगा। तो वही 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि अब साल में चार बार 01 जनवरी ,01 अप्रैल, 01 जुलाई , 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूरी कर चुके युवक और युवती मतदान सूची में अपना नाम जुड़वा सकेंगे।