Reported By: Dharam Goutam
,Vidisha Crime News | Source : File Photo
जबलपुर। Jabalpur Latest Crime News : जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर चार गढ़िया मोहल्ला में अज्ञात आरोपियों ने सिर में किसी हथियार से हमला करके एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। महिला घर में अकेली रहती थी। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
Jabalpur Latest Crime News : दरअसल गढ़िया मोहल्ला निवासी 53 वर्षीय चंदा श्रीवास्तव अपने घर में अकेली थी जो कि कुछ ब्याज से पैसे लेनदेन का काम भी करती थी। शनिवार की रात महिला के घर का दरवाजा बाहर लगा हुआ था तो पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग भाई ने दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा जहां महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस और एफ एस एल की टीम ने घर की तलाशी लेते हुए महिला का मोबाइल और लेनदेन के हिसाब के रजिस्टर को जब्त करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।