Elderly-Divyang will now vote sitting at home

दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए वोट डालना हुआ आसान, 33 हजार बुजुर्ग-दिव्यांग अब घर बैठे दे सकेंगे वोट

दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए वोट डालना हुआ आसान, 33 हजार बुर्जुग-दिव्यांग अब घर बैठे दे सकेंगे वोट Elderly-Divyang will now vote sitting at home

Edited By :   Modified Date:  July 27, 2023 / 11:38 AM IST, Published Date : July 27, 2023/11:30 am IST

ग्वालियर: Elderly-Divyang will now vote sitting at home ग्वालियर जिले के लगभग 33 हजार लोग जिनकी उम्र 80 साल से अधिक और दिव्यांग को वोट डालने के लिए पोलिंग सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। इनके घर बीएलओ पहुंचेंगे। वे पहले फॉर्म भरवाएंगे फिर डाक मतपत्र देंगे। यह काम चुनाव से एक सप्ताह पहले होगा। ऐसे ही सेना में पदस्थ चार हजार से अधिक सर्विस वोटरों को भी ईटीपीबी की सुविधा मिलेगी। पोलिंग पार्टी में शामिल होने वाले 11 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी भी डाक मतपत्र का उपयोग करेंगे। इन्हें भी ड्यूटी पर जाने से पहले वोट डालने की सुविधा दी जाएगी।

बारिश ने छीना मासूम बच्चों के सिर से मां का सांया, मकान धंसने से हुई महिला की मौत

दरअसल जिले में 80 साल से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या 21 हजार 914 है। इनमें सर्वाधिक 18 हजार 336 वोटरों की उम्र 80 से 89 साल के बीच है। इस उम्र के वोटरों में महिलाओं की संख्या 10 हजार 62 हैं, जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 8 हजार 272 है। ऐसे ही अलग-अलग तरह के दिव्यांग वोटरों की संख्या वर्तमान में सभी छह विधानसभा में 11 हजार 516 है। इन्हें भी मतदान केंद्र तक पहुंचना जरूरी नहीं होगा।

भोलेनाथ की अनोखी भक्ति: बोल बम के जयकारों के साथ शिवभक्तों ने दिया “सेव ट्री सेव लाइफ का संदेश”

Elderly-Divyang will now vote sitting at home उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी गुप्ता ने कहा कि उक्त दोनों वर्ग के वोटरों के घर टीम जाएगी। पहले डाक मतपत्र देने के इच्छुक बुजुर्ग व दिव्यांगों से फॉर्म भरवाए जाएंगे, इसके बाद उनके घर डाक मतपत्र लेकर पहुंचने वाली टीम वोट भी डलवाएगी। इनकी गिनती अन्य वोटों से पहले होगी।

बता दें कि मतदान केंद्रों पर 2 अगस्त से 31 अगस्त के बीच बीएलओ बैठेंगे। वे नए नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन-वोटर कार्ड सभी तरह के आवेदन लेंगे। वोटरों की सुविधा के लिए शनिवार 12 और 19 अगस्त और रविवार 13 व 20 अगस्त को स्पेशल कैंप लगेंगे। चुनाव से पहले यह अंतिम अभियान रहेगा, वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें