भोपाल, 29 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के गुना जिले में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय बच्चे को बचाने के लिए बचाव एजेंसियां रविवार को दूसरे दिन भी अथक प्रयास कर रही हैं।
राघौगढ़ के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने घटनास्थल से फोन पर बात कर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बोरवेल के समानांतर एक गड्ढा खोदा गया है और बचावकर्मी बच्चे तक पहुंचने के लिए गड्ढे और बोरवेल के बीच हाथ से रास्ता बना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम बच्चे के पास पहुंचने वाली है और बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।
सिंह ने बताया कि सुमित मीणा को बचाने के लिए रातभर अभियान जारी रहा। गुना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पिपलिया गांव में शाम करीब पांच बजे सुमित मीणा बोरवेल में गिर गया था।
गुना के जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चा करीब 39 फुट की गहराई में फंसा हुआ है। बोरवेल करीब 140 फुट गहरा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बोरवेल में पानी नहीं आया था, इसलिए उसे ढका नहीं गया था।
भोपाल से शनिवार शाम पहुंची राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम बचाव अभियान का नेतृत्व कर रही है।
सुमित के परिवार के सदस्य तब घबरा गए जब उन्होंने उसे काफी देर तक नहीं देखा।
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब उसकी तलाश की गई तो पता चला कि वह बोरवेल में गिर गया है।
भाषा सिम्मी प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मध्यप्रदेश के गुना में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरा…
10 hours ago