चिकित्सकों के रिक्त पद अक्टूबर तक भरने के प्रयास जारी: मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में कहा

चिकित्सकों के रिक्त पद अक्टूबर तक भरने के प्रयास जारी: मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में कहा

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 09:09 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 09:09 PM IST

भोपाल, 24 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को राज्य विधानसभा में बताया कि अक्टूबर तक राज्य भर में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सरकार का यह बयान भाजपा विधायक रीति पाठक द्वारा सीधी जिले में चिकित्सकों की कमी को लेकर जताई गई चिंताओं के जवाब में आया।

पाठक ने कहा कि सीधी जिला अस्पताल में सिर्फ 12 विशेषज्ञ चिकित्सक हैं, जबकि यहां 37 चिकित्सकों की आवश्यकता है और चिकित्सा अधिकारी के छह पद खाली हैं।

स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि चिकित्सकों की रिक्तियों को भरने के लिए प्रयास जारी हैं और इस दिशा में काम किया जा रहा है।

भाषा योगेश पारुल

पारुल