Publish Date - March 26, 2025 / 08:46 AM IST,
Updated On - March 26, 2025 / 08:46 AM IST
Ad
CBI Raid in CG | Source : IBC24
HIGHLIGHTS
एक बार फिर सौरभ शर्मा मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है।
ईडी ने पूर्व कांस्टेबल सौरभ की 92 करोड़ की संपत्ति अटैच की है।
कार से मिला 52 किलो सोना और नकदी भी अटैच की गई है।
भोपाल। ED Action on Saurabh Sharma: पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा केस से जुड़े कई रहस्य अब सामने आते जा रहे हैं। तो वहीं एक बार फिर सौरभ शर्मा मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व कांस्टेबल सौरभ की 92 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। कार से मिला 52 किलो सोना और नकदी भी अटैच की गई है। इतना ही नहीं अटैच की गई भोपाल, इंदौर, ग्वालियर की प्रॉपर्टी पर खरीद फरोख्त पर रोक रहेगी। बता दें कि लोकायुक्त पुलिस के बाद 27 दिसंबर 17 जनवरी को ED ने भी छापेमार कार्रवाई की थी।
ED ने सौरभ की काली कमाई से खरीदी गई अलग-अलग संपत्तियों को जब्त कर लिया है। जो इस प्रकार हैं:
सौरभ शर्मा: भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित ई-7/78 में सौरभ का घर अटैच किया गया है। इसके अलावा, अविरल कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर खरीदी गई 9 संपत्तियां भी जब्त की गई हैं, जिनमें 7 भोपाल और 2 इंदौर में स्थित हैं।
माँ और पत्नी के नाम पर संपत्ति: सौरभ की मां उमा शर्मा और पत्नी दिव्या के नाम पर ग्वालियर में एक प्लॉट और कृषि भूमि अटैच की गई है। भोपाल में जिस जमीन पर एक स्कूल का निर्माण हो रहा था, वह भी दिव्या के नाम पर थी और उसे भी जब्त कर लिया गया है।
सास रेखा तिवारी: सौरभ की सास के नाम पर भोपाल के मुगलिया कोट में 0.5 हेक्टेयर और कुशलपुरा में 2 हेक्टेयर जमीन अटैच की गई है।
सहयोगी शरद जायसवाल: शरद के नाम पर भी भोपाल में एक प्लॉट और हिनौतिया आलम में कृषि भूमि जब्त की गई है। साथ ही, अन्य 5 प्लॉट भी अटैच किए गए हैं।
सौरभ शर्मा मामले में ईडी ने कौन-कौन सी संपत्तियां अटैच की हैं?
ईडी ने सौरभ शर्मा की 92 करोड़ की संपत्ति अटैच की है, जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में स्थित संपत्तियां शामिल हैं। इसमें सौरभ के घर, उसकी कंपनी अविरल कंस्ट्रक्शन के नाम पर खरीदी गई संपत्तियां, और उसकी मां और पत्नी के नाम पर खरीदी गई प्रॉपर्टी भी शामिल है।
सौरभ शर्मा के पास कितने सोने और नकदी की मात्रा मिली है?
सौरभ शर्मा के कार से 52 किलो सोना और नकदी भी मिली है, जो अब अटैच की गई है।
ईडी की कार्रवाई के बाद सौरभ शर्मा के किस-किस की संपत्ति अटैच की गई है?
ईडी ने सौरभ शर्मा के अलावा उसकी मां उमा शर्मा, पत्नी दिव्या, सास रेखा तिवारी और सहयोगी शरद जायसवाल के नाम पर भी संपत्तियां अटैच की हैं। इसमें जमीन और कृषि भूमि शामिल हैं।
क्या सौरभ शर्मा के खिलाफ पहले भी कोई कार्रवाई हुई है?
हां, सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने पहले भी कार्रवाई की थी और 27 दिसंबर 17 जनवरी को ईडी ने भी छापेमार कार्रवाई की थी। इसके बाद अब यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
ईडी द्वारा अटैच की गई संपत्तियों पर क्या कार्रवाई की जाएगी?
ईडी द्वारा अटैच की गई संपत्तियों पर खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है, और इन संपत्तियों का कानूनी रूप से निपटारा किया जाएगा।