‘सरकार की एजेंट बनकर काम कर रही है ED, हम इससे डरने वाले नहीं’… प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान

ED Gives Notice to Opposition Leader of Mp, Dr. Govind Singh Statement for This matter

  •  
  • Publish Date - January 28, 2023 / 01:04 PM IST,
    Updated On - January 28, 2023 / 01:04 PM IST

भोपाल : ED Gives Notice to Opposition Leader मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का नोटिस मिला है। नोटिस मिलने के बाद पहली बार नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि ED भाजपा सरकार की एजेंट बनकर काम कर रही है। मुझे जो नोटिस दिया गया,उसमें अपराध नहीं बताया गया है। 13 जनवरी को मुझे नोटिस दिया गया और 24 जनवरी को प्राप्त हुआ है।

Read More : पति की गोद में बैठकर ऐसा काम कर रही थी टीवी की नागिन, तस्वीरें देख यूजर्स ने लगा दी जमकर क्लास 

ED Gives Notice to Opposition Leader  उन्होने कहा कि ईडी कांग्रेस नेताओं को डराने का काम कर रही है। ED ऑफिस में कांग्रेस नेताओं को बिना वजह परेशान करने के लिए 11-11 घंटे बिठाया जाता है। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन मे कोई ऐसा गलत काम नहीं किया है, जिसकी वजह से गर्दन झुकानी पड़े। मैंने न आर्थिक न चारित्रिक तौर पर कोई गलत काम किया है। कांग्रेस के बड़े वकीलों विवेक तनखा और कपिल सिब्बल से इस मामले में बात की है। कांग्रेस कार्यकर्ता और गोविंद सिंह डरने वाले नहीं है।

Read More : Canadian saint in custody : पहले महिला अनुयायियों से मिटाता था हवस और फिर देता था सांसारिक ज्ञान, आध्यात्मिक गुरु हिरासत में