भोपाल : ED Gives Notice to Opposition Leader मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का नोटिस मिला है। नोटिस मिलने के बाद पहली बार नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि ED भाजपा सरकार की एजेंट बनकर काम कर रही है। मुझे जो नोटिस दिया गया,उसमें अपराध नहीं बताया गया है। 13 जनवरी को मुझे नोटिस दिया गया और 24 जनवरी को प्राप्त हुआ है।
Read More : पति की गोद में बैठकर ऐसा काम कर रही थी टीवी की नागिन, तस्वीरें देख यूजर्स ने लगा दी जमकर क्लास
ED Gives Notice to Opposition Leader उन्होने कहा कि ईडी कांग्रेस नेताओं को डराने का काम कर रही है। ED ऑफिस में कांग्रेस नेताओं को बिना वजह परेशान करने के लिए 11-11 घंटे बिठाया जाता है। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन मे कोई ऐसा गलत काम नहीं किया है, जिसकी वजह से गर्दन झुकानी पड़े। मैंने न आर्थिक न चारित्रिक तौर पर कोई गलत काम किया है। कांग्रेस के बड़े वकीलों विवेक तनखा और कपिल सिब्बल से इस मामले में बात की है। कांग्रेस कार्यकर्ता और गोविंद सिंह डरने वाले नहीं है।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
10 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
12 hours ago