Assembly Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी 4 अगस्त से शुरू करेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने IBC24 से खासबातचीत में जानकारी दी कि आज से मतदाताओं के आधार नंबर लिए जायेंगे, और आधार से वोटर आईडी जुड़ेंगे। आधार से वोटर ID जोड़ने की प्रक्रिया स्वैच्छिक होगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ID को जोड़ा जा सकेगा।
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने निर्देश देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में होने वाले हैं, इसके लिए मतदाता सूची दिसम्बर से तैयार होगी। मतदाता सूची तैयार करने के लिए निर्वाचन आयोग ने जो कार्यक्रम तय किया वह इस प्रकार है –
Assembly Election 2023: चुनाव आयोग की तैयारी
4 अगस्त से तैयारी शुरू की जाएगी।
5 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
9 नवंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।
इन तारीखों पर वोटर लिस्ट में नाम जुड़ सकेंगे
वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए अब हर साल 4 कटऑफ तारीखें तय की गई हैं। 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर की तारीख तय की गई।
बता दें कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में 230 विधानसभा सीटें हैं। जहां अभी से मतदाता सूची बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।