Earthworm found in Bhopal DB Mall’s restaurant food : भोपाल। मध्यप्रदेश की नहीं बल्कि भारत के टॉप मॉलों में शामिल राजधानी भोपाल के DB मॉल से बड़ा मामला सामने आया है। जहां मॉल के अंदर ही एक जानेमाने रेस्टोरेंट के चाउमीन में जिन्दा केंचुआ निकलने से हड़कंप मच गया। मामला एमपी नगर के डीबी मॉल स्थिति रेस्टारेंट अलाकृति का है। खाने में केचुआ पाए जाने पर तत्काल रूप से फूड लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।
read more : देर रात 49 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला, देखिए किस IAS अफसर को कहां मिली नई पदस्थापना
Earthworm found in Bhopal DB Mall’s restaurant food : शिकायतकर्ता ने मामले में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके बाद खाद्य विभाग ने मामले का संज्ञान लिया। इसके बाद निर्देश दिए गए थे, निरीक्षण के दौरान खाद्य लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित रेस्टोरेंट का फ़ूड लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। वही 10 नंबर स्टॉप पर बिना पैकिंग डेट ओर लेबल के कॉफी परोसने वाले “Theka Coffe” के संचालक के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। विक्रय हेतु उपलब्ध मिल्क शेक और कॉफी के सैंपल जप्त किये गए।
Earthworm found in Bhopal DB Mall’s restaurant food : खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि इसका ग्राहक ने वीडियो बनाकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भेजा हुआ था। जिसके बाद निरीक्षण कर कार्रवाई की गई है। वहीं, 10 नंबर स्टाप पर बिना पैकिंग डेट ओर लेबल के काफी परोसने वाले ठेका काफी के संचालक के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। विक्रय हेतु उपलब्ध मिल्क शेक और काफ़ी के सैंपल जब्त किए गए।