12th toppers get e-scooty: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने आज छात्रों के बीच संवाद के दौरान टॉप करने वाले बच्चों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि एमपी बोर्ड के छात्रों को 78 हजार छात्र और छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा की है।
12th toppers get e-scooty: इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि एमपी बोर्ड के 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्र और छात्राओं को अब से ई-स्कूटी भी प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी। बता दें ये योजना का लाभ सिर्फ एमपी बोर्ड के छात्रों को मिलेगा। 12वीं में टॉप करने वाले छात्र ही इस योजना का फायदा उठा सकते है।
ये भी पढ़ें- कन्या विवाह योजना में बड़ा कांड, सामुहिक विवाह के कार्यक्रम में बांटे गए कंडोम और गर्भनिरोधक की गोलियां
ये भी पढ़ें- कलाकारों के हित में कैबिनेट का बड़ा फैसला,बढ़ाई गई सहायता राशि, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर