राजधानी में लगातार बारिश से बढ़ रहा जलस्तर, इस बांध के खोले गए कई गेट, मनमोहक नजारा देखने पहुंचे सैलानी

The gates of Kaliasot and Bhadbhada Dam opened: राजधानी में लगातार बारिश से बढ़ रहा जलस्तर, इस बांध के खोले गए कई गेट

  •  
  • Publish Date - August 16, 2022 / 10:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

The gates of Kaliasot and Bhadbhada Dam opened: भोपाल। भोपाल सहित आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते शहर का कुछ ग्रामीण इलाकों से सड़क संपर्क भी टूटा है। वहीं राजधानी भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से जलस्तर बढ़ गया है। सोमवार शाम से भदभदा के 7 और कलियासोत डैम के 9 गेट खोल दिए गए। डैम के गेट के जरिए लगातार पानी कलियासोत नदी में छोड़ा जा रहा है। डैम में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें- बांधो के जलस्तर की समीक्षा कर रहे सीएम, बारिश से लबालब बांधों के गेट खोलने के निर्देश

तटीय इलाकों में अलर्ट जारी

The gates of Kaliasot and Bhadbhada Dam opened: राजधानी में पिछले 2 दिनों से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। डैम-नदी किनारे अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को पानी में नहीं जाने की समझाईश भी दी जा रही है। लेकिन बड़ी संख्या में लोग डैम का नजारा देखने पहुंच रहे हैं और जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसके अलावा लगाताप बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। शहर के मुख्य मार्ग तालाब का स्परूप ले चुके है। नदी-नाली उफान पर होने के कारण अब इनका पानी निचली बस्तियों के घर में घुसने लगा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें