DSP Santosh Patel: कभी मुफ्त सब्जी देता था सलमान, DSP संतोष पटेल ने याद रखा अहसान, 12 साल बाद हुई दोनों की मुलाकात

DSP Santosh Patel: कभी मुफ्त सब्जी देता था सलमान, DSP संतोष पटेल ने याद रखा अहसान, 12 साल बाद हुई दोनों की मुलाकात

  •  
  • Publish Date - November 11, 2024 / 11:20 AM IST,
    Updated On - November 11, 2024 / 01:33 PM IST

भोपाल: DSP Santosh Patel सच्चे इंसान वहीं होते हैं, जो परेशानियों में मदद करने वालों को कभी भूलते नहीं। इसका सीधा उदाहरण भोपाल में देखने को मिला है। जिसमें एक सब्जी विक्रेता गरीबी और संघर्ष के दिनों में भी सहारा देने को पीछे नहीं हटे। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें डीएसपी संतोष पटेल और एक सब्जी विक्रेता एक दूसरे से मिलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को डीएसपी संतोष पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है।

Read More: Benefits of Green Moong Dal Water: इस दाल का पानी पीना संजीवनी बूटी के समान, रोजाना पीने से दूर होती हैं ये बड़ी बीमारियां, जानें… 

DSP Santosh Patel बताया जा रहा है कि डीएसपी संतोष पटेल एक समय गरीबी के दौर से गुजरा था। उनके इस गरीबी के वक्त में सब्जी विक्रेता सलमान ने उन्हें मुफ्त सब्जियां दी थीं। संतोष अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि कैसे सलमान की मदद से वे भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर पाए।

Read More: Weather Update Today: 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम 

सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए संतोष पटेल ने लिखा कि ‘सलमान ख़ान से भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय मुलाक़ात हुई थी। ये हमारी भावनाओं को समझकर फ्री में सब्ज़ी दे दिया करते थे। 14 साल बाद जब अचानक मिले तो दोनों बहुत खुश हुए। बुरे समय में साथ निभाने वाले को भूल जाना किसी पाप से कम नहीं। बंदे में एक दोष न हो, बंदा ऐहसान फ़रामोश न हो।’

Read More: Gautam Gambhir Press Conference: रोहित शर्मा ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे टेस्ट मैच? जानिए क्या बोले गौतम गंभीर

कौन है संतोष पटेल?

संतोष पटेल पन्ना जिले के रहने वाले है। वो साल 2012 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए भोपाल आए थे। उस दौर में संतोष की आर्थिक स्थिति बेहद ही कमजोर थी। भोपाल के जिस मोहल्ले में वो रहते थे, वहां सलमान खान सब्जी बेचा करते थे। संतोष की हालत देखकर सलमान ने उनकी बात सुनी और लंबे समय तक उन्हें फ्री में सब्जियां दी। जिसके बाद साल 2015 में संतोष ने संकल्प लिया कि जब तक उन्हें लाल बत्ती वाली नौकरी नहीं मिल जाती तब तक वो दाढ़ी नहीं बनाएंगे।

Read More: MP-CG Train Cancel: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के यात्रियों को झटका, डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द, रेलवे स्टेशन जाने से पहले देख लें ये सूची 

पहले प्रयास में असफलता मिलने के बाद भी वो हिम्मत नहीं हारे और दूसरी बार वो परीक्षा दिए। जिसमें उन्हें सफलता मिल गई और डीएसपी के पद पर उनकी नियुक्ति हो गई। आज, संतोष की मेहनत और संघर्ष की कहानी देशभर में प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है। आज डीएसपी संतोष पटेल एक अधिकारी हैं, जो अपनी संघर्षमय यात्रा के कारण प्रसिद्ध हैं और अपने कठिन दिनों में मददगार बने सलमान को आज भी याद रखते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो