Sharabi Peon Video in Hostel

Sharabi Peon Video in Hostel : नशे में धुत चपरासी ने छात्रावास में किया हंगामा.. कड़ाके की ठंड में बच्चों के साथ मारपीट कर निकाला बाहर, पंचायत भवन में गुजारी रात

Sharabi Peon Video in Hostel : नशे में धुत चपरासी ने छात्रावास में किया हंगामा.. कड़ाके की ठंड में बच्चों के साथ मारपीट कर निकाला बाहर |

Edited By :   |  

Reported By: Nirmal Kumar Jaiswal

Modified Date: December 11, 2024 / 12:31 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 10:37 am IST

शहडोल। Sharabi Peon Video in Hostel : मध्यप्रदेश में स्कूल और छात्रावास में शराबखोरी के मामले लगातार आ रहे हैं। रीवा में सरकारी  शराबी प्रधानाध्यपक के बाद अब शहडोल से एक नया मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत होकर चपरासी ने छात्रावास में जमकर हंगामा मचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं छात्रावास में छात्र भी मौजूद थे।

read more : Who is Sant Siyaram Baba? : 110 साल की उम्र में निधन.. 11 साल एक पांव पर खड़े होकर की तपस्या, जानें कौन हैं संत सियाराम बाबा? 

बता दें कि नशे में चपरासी ने छात्रावास के छात्रों से मारपीट कर वार्डन को भगा दिया। कड़ाके की ठंड में छात्रावास के बाहर 25 से अधिक छात्र भटक रहे थे। जैसे ही इसकी सूचना गांव के सरंपच को लगी तो सरपंच ने छात्रों को ठहराने की व्यवस्था पंचायत भवन में कराई। जिसके बाद जिले के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। ये पूरा मामला शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत चुहरी पंचायत के बरदौहा गांव के आदिवासी बालक छात्रावास का है।

FAQ

यह घटना कब और कहां घटी?

यह घटना शहडोल जिले के बरदौहा गांव स्थित आदिवासी बालक छात्रावास में घटी।

नशे में चपरासी ने क्या किया?

चपरासी ने नशे की हालत में छात्रों से मारपीट की और वार्डन को भगा दिया। इसके बाद छात्रों को बाहर ठंड में छोड़ दिया।

गांव के सरपंच ने इस मामले में क्या कदम उठाए?

सरपंच ने छात्रों को ठहरने के लिए पंचायत भवन में अस्थायी व्यवस्था की और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी।

इस घटना के बाद अधिकारियों ने क्या कदम उठाए हैं?

अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers