Reported By: Nirmal Kumar Jaiswal
,शहडोल। Sharabi Peon Video in Hostel : मध्यप्रदेश में स्कूल और छात्रावास में शराबखोरी के मामले लगातार आ रहे हैं। रीवा में सरकारी शराबी प्रधानाध्यपक के बाद अब शहडोल से एक नया मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत होकर चपरासी ने छात्रावास में जमकर हंगामा मचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं छात्रावास में छात्र भी मौजूद थे।
बता दें कि नशे में चपरासी ने छात्रावास के छात्रों से मारपीट कर वार्डन को भगा दिया। कड़ाके की ठंड में छात्रावास के बाहर 25 से अधिक छात्र भटक रहे थे। जैसे ही इसकी सूचना गांव के सरंपच को लगी तो सरपंच ने छात्रों को ठहराने की व्यवस्था पंचायत भवन में कराई। जिसके बाद जिले के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। ये पूरा मामला शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत चुहरी पंचायत के बरदौहा गांव के आदिवासी बालक छात्रावास का है।
यह घटना शहडोल जिले के बरदौहा गांव स्थित आदिवासी बालक छात्रावास में घटी।
चपरासी ने नशे की हालत में छात्रों से मारपीट की और वार्डन को भगा दिया। इसके बाद छात्रों को बाहर ठंड में छोड़ दिया।
सरपंच ने छात्रों को ठहरने के लिए पंचायत भवन में अस्थायी व्यवस्था की और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी।
अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।