Bhopal Dog Bite News: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। ग्वालियर के बाद अब राजधानी भोपाल में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। बीती रात कुत्तों ने करीब 21 लोगों पर हमला बोला है। मामला एमपी नगर जोन 1 का है। यहां रात 9 बजे करीब कुत्तों ने घर जा रहे लोगों का पीछा कर उनके उपर हमला किया।
Bhopal Dog Bite News: बड़ी बात ये है कि आवारा कुत्ते ने डेढ़ घंटे में 21 लोगों को काटा। रात करीब 9 बजे घर जा रहे लोगों पर कुत्ते ने पीछे से हमला किया। इतना ही नहीं आवारा कुत्ते ने 7 से 8 दूसरे कुत्तों को भी काटा है जिसके बाद कुत्तों में भी रैबीज का संक्रमण फैलने का डर बढ़ गया है।
Bhopal Dog Bite News: कुत्ते के हमले के बाद जेपी अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई। हालात ऐसी हो गई कि जेपी अस्पताल में रखे एंटी रैबीज इंजेक्शन भी कम पड़ गए। जिसके बाद रात को ही फार्मेसी काउंटर खुलवाकर एंटी रैबीज इंजेक्शन लाकर लोगों को लगाने पड़े।
ये भी पढ़ें- Government Job 2024: बिना एग्जाम दिए मिल रही सरकारी नौकरी, 1 लाख के उपर मिलेगी सैलरी, तेजी से हो रहे आवेदन
ये भी पढ़ें- MP Congress News: जमीन तलाशने निकले दिग्गज, ग्वालियर चंबल के इन जिलों में बैठक करने जा रही कांग्रेस