Publish Date - January 27, 2025 / 05:16 PM IST,
Updated On - January 27, 2025 / 05:40 PM IST
महू: Mallikarjun Kharge on Maha Kumbh: कांग्रेस ने आज मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ रैली का आयोजन किया। इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुआ। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बीजेपी नेताओं के महाकुंभ स्नान को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या?’ आपके पेट को खाना मिलता है क्या? बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा, ‘वो कहते हैं ‘हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग मत ढूंढ़ो’ लेकिन लोगों को ऐसा करने के लिए उकसाते रहते हैं।’
महू में बोलते हुए खड़गे ने कहा, ‘गंगा में डुबकी लगाने के लिए बीजेपी नेताओं में होड़ मची है। गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी। मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता।’ उन्होंने कहा, ‘आरएसएस-बीजेपी देशद्रोही हैं। गरीबी-बेरोजगारी से मुक्ति चाहिए तो संविधान की रक्षा करें।’
Mallikarjun Kharge on Maha Kumbh: खरगे ने कहा, ‘मोदी और शाह ने मिलकर इतने पाप किए हैं कि ये 7 जन्म तो क्या 100 जन्म तक स्वर्ग नहीं जाएंगे। बीजेपी के लोग मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ़ रहे हैं, शिवलिंग ढूंढ़ रहे हैं। एक तरफ भागवत बोलते हैं कि ऐसा मत करो और दूसरी तरफ वो ऐसा ही करते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘आज BJP-RSS के लोग कांग्रेस को बुरा-भला कहते हैं, लेकिन इन्होंने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया। ये लोग आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के साथ थे। अंग्रेजों की नौकरी करते थे। आजादी की लड़ाई में उनका कोई योगदान नहीं है। इसलिए आपको एकजुट होकर इन लोगों को सबक सिखाना है और अपने अधिकारों की रक्षा करनी है।’
Mallikarjun Kharge on Maha Kumbh: गंगा स्नान पर खरगे ने कहा, ‘अरे भाई, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती क्या? आपको खाना मिलता है क्या? मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचना चाहता हूं। अगर किसी को दुख हुआ तो मैं माफी चाहता हूं, लेकिन आप बताइए जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल नहीं जा रहा, मजदूर को मजदूरी नहीं मिल रही, तब ये लोग हजारों रुपये खर्च कर के कम्पटीशन में डुबकियां मार रहे हैं। जब तक टीवी में अच्छा नहीं आता है, तब तक डुबकी मारते रहते हैं। ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं होने वाली है।’
मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ पर क्या टिप्पणी की?
मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ के दौरान बीजेपी नेताओं द्वारा गंगा स्नान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होती और यह लोगों की असली समस्याओं का समाधान नहीं करता। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर गरीबी और बेरोजगारी से मुक्ति चाहिए, तो संविधान की रक्षा करनी चाहिए।
खरगे ने महाकुंभ को लेकर बीजेपी पर किस तरह का आरोप लगाया?
खरगे ने बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे गंगा में डुबकी लगाने के लिए होड़ मचाते हैं, लेकिन इससे देश की समस्याएं हल नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि इन नेताओं का उद्देश्य सिर्फ टीवी पर अच्छे चित्र आने तक डुबकियां लगाना है, जबकि असल मुद्दे जैसे गरीबी और बेरोजगारी को नजरअंदाज किया जा रहा है।
महाकुंभ पर मल्लिकार्जुन खरगे का बयान बीजेपी और आरएसएस को कैसे प्रभावित करता है?
खरगे ने बीजेपी और आरएसएस को देशद्रोही बताते हुए आरोप लगाया कि इन दलों ने देश की आजादी के लिए कोई योगदान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ये लोग स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के साथ थे और अब अपने स्वार्थ के लिए धर्म के मुद्दों को भड़काते हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे ने गंगा स्नान को लेकर अपनी आस्था पर क्या कहा?
खरगे ने स्पष्ट किया कि वे किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन उनका कहना था कि जब देश में गरीब बच्चे भूखे मर रहे हैं और मजदूरों को काम नहीं मिल रहा, तो महाकुंभ के दौरान गंगा स्नान से किसी का भला नहीं होने वाला है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ पर आलोचना करते हुए क्या संदेश दिया?
खरगे ने कहा कि जनता को चाहिए कि वे अपने अधिकारों की रक्षा करें और देश की वास्तविक समस्याओं पर ध्यान दें, जैसे गरीबी और बेरोजगारी। उन्होंने आह्वान किया कि लोग एकजुट होकर देश के संविधान की रक्षा करें और स्वार्थी नेताओं से बचें।