Doctors Strike in Madhya Pradesh

Doctors Strike in Madhya Pradesh : आज रात 12 बजे से डॉक्टर्स की हड़ताल, एमपी में चरमरा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था

Doctors Strike in Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टर 15 अगस्त की रात 12 बजे से हड़ताल पर जा रहे है।

Edited By :   |  

Reported By: Harpreet Kaur

Modified Date:  August 15, 2024 / 11:22 PM IST, Published Date : August 15, 2024/11:22 pm IST

भोपाल। Doctors Strike in Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टर 15 अगस्त की रात 12 बजे से हड़ताल पर जा रहे है। वह कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या से नाराज है जूनियर डॉक्टर्स ने प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की है। प्रदेश के शासकीय कालेज के करीबन 10 हजार जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है।

read more : Flag Hoisting in Sakti: सक्ती जिले में नजर आई देशभक्ति की ‘शक्ति’.. जलभराव में किया झंडारोहण.. भारी बारिश में भी कम नहीं हुआ जज्बा..

Doctors Strike in Madhya Pradesh : वही अब शासकीय, स्वशासी चिकित्सा महासंघ मध्य प्रदेश ने भी ओपीडी बंद करने का निर्णय लिया है, पश्चिम बंगाल की महिला चिकित्सक एवं प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों के साथ मारपीट का विरोध करते हुए प्रदेश भर के सभी वरिष्ठ चिकित्सक 16 अगस्त को 12 से 1 बीच में ओपीडी में कार्य नहीं करेंगे मध्य प्रदेश के सभी शासकीय 10,000 चिकित्सक इस दौरान काम नही करेंगे।

 

 

मध्यप्रदेश के एकमात्र भोपाल एम्स में भी रेजीडेंट डॉक्टर्स भी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर है। ऐसे में मरीजो की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। भोपाल एम्स के बाद मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में आने वाले मरीजो को अब हड़ताल खत्म होने तक बिना इलाज के ही लौटना पड़ेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp