इंदौर की ऐतिहासिक इमारत में ‘हैलोवीन पार्टी’ से नाराज चिकित्सक सड़क पर उतरेंगे

इंदौर की ऐतिहासिक इमारत में ‘हैलोवीन पार्टी’ से नाराज चिकित्सक सड़क पर उतरेंगे

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 09:17 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 09:17 PM IST

इंदौर, 22 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर में शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के परिसर की करीब 150 साल पुरानी इमारत में ‘हैलोवीन पार्टी’ के कथित अनधिकृत आयोजन को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने पर भड़के चिकित्सक संगठनों ने मंगलवार को आंदोलन की घोषणा की।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय की मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन और इस संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों के दो संगठनों ने संयोगितागंज थाने में 17 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी।

अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत में आरोप लगाया गया कि कि ब्रिटिश राज में वर्ष 1878 में शुरू किए गए ‘किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल’ की इमारत में 13 अक्टूबर को स्थानीय संगठन ‘जैन सोशल ग्रुप’ ने हैलोवीन पार्टी रखी थी।

शिकायत में आयोजकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए आरोप लगाया गया कि इस पार्टी के लिए ऐतिहासिक इमारत की दीवारों पर भद्दे चित्र बनाए गए और आपत्तिजनक नारे भी लिखे गए।

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल रोकड़े ने बताया कि चिकित्सा जगत के अलग-अलग संगठनों की संयुक्त बैठक में तय किया गया कि करीब 700 लोग बृहस्पतिवार को रैली निकाल कर इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) और शहर के पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देंगे।

उन्होंने कहा, “हमारी मांग है कि किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल में अनधिकृत हैलोवीन पार्टी के आयोजकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए और ऐतिहासिक महत्व की इस इमारत को बचाने के लिए इसके रख-रखाव का काम पुरातत्व विभाग को सौंप दिया जाए।”

रोकड़े के मुताबिक, वर्ष 2023 में राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल के भवन का दो करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार करने का फैसला किया था लेकिन यह रकम अब तक आवंटित नहीं की गई है।

उन्होंने ऐतिहासिक महत्व की इस इमारत की अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए कहा,‘‘दिनों-दिन खंडहर में बदल रही इस इमारत का वक्त रहते जीर्णोद्धार हो जाता, तो इसमें हैलोवीन पार्टी जैसे आयोजन नहीं होते।’’

इस बीच, पुलिस ने बताया कि किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल में हैलोवीन पार्टी के कथित अनधिकृत आयोजन की शिकायत की जांच की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हंसराज सिंह ने बताया, ‘‘हमने इस हैलोवीन पार्टी को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को पत्र भेजकर आयोजकों की नामजद जानकारी मांगी है। पत्र में यह भी पूछा गया है कि ऐतिहासिक इमारत की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम हैं?’’

अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय के प्रशासन के जवाब के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे और शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए जाएंगे।

चिकित्सा महाविद्यालय के डीन (अधिष्ठाता) डॉ. संजय दीक्षित ने दावा किया कि उन्होंने ‘जैन सोशल ग्रुप’ को ऐतिहासिक इमारत में हैलोवीन पार्टी के आयोजन की कोई अनुमति नहीं दी थी।

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र