District Excise Officer arrested : जिला आबकारी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई

District Excise Officer arrested : लोकायुक्त की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी को 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।

  •  
  • Publish Date - August 29, 2023 / 05:21 PM IST,
    Updated On - August 29, 2023 / 05:21 PM IST

उमरिया : District Excise Officer arrested : मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से लोकायुक्त की टीम सक्रीय नजर आ रही है। आए दिन कोई न कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो रहे हैं। इसी बीच लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ने के और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। लोकायुक्त टीम की इस करवाई के बाद से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Price: 200 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, रक्षाबंधन से पहले जनता को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा 

District Excise Officer arrested : मिली जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ने जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। बताया जा रहा है कि, जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने 10 शराब ठेकेदारों से नई दूकान खोलने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। इसके बाद रीवा लोकायुक्त की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें