Distribution updates of ministers’ departments in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल का गठन तो हो गया लेकिन मंत्रियों के विभागों के वितरण पर अभी भी विराम लगा हुआ है। तो दूसरी ओर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में विष्णु साय के मंत्रियों को विभागों का पदभार दे दिया गया है लेकिन एमपी में सस्पेंस अभी भी बरकरार है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही मध्यप्रदेश में भी मंत्रियों को विभाग दे दिए जाएंगे।
Distribution updates of ministers’ departments in MP : बता दें कि मध्यप्रदेश में 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था जहां 28 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली थी। अभी भी मंत्री विभागों की आस में बैठे हुए है। हालांकि गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव रात को ही अचानक दिल्ली रवाना हुए थे जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और 01 जनवरी को मध्यप्रदेश आने का न्यौता दिया।
आज छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को उनके विभाग वितरित कर दिए गए हैं। तो वहीं मध्यप्रदेश में भी मंत्रियों को उनके विभाग जल्द ही दे दिए जाएंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव की दिल्ली में विभागों के वितरण को लेकर मंथन हुआ। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि डॉ. मोहन यादव दिल्ली के आते ही मंत्रियों को खुशखबरी दे सकते हैं। हालांकि डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, विश्वास सारंग समेत नए मंत्रियों को भी बड़ा विभाग दिया जा सकता है।