इंदौर। Indore to Kolkata Flight : यात्रियों के लिए नई सुविधा मिलने जा रही है। आज से इंदौर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लगा होगा। इंदौर से कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट शुरू करेगी। 15 दिसंबर से ये फ्लाइट शुरू होगी। इस फ्लाइट से लाखों यात्रियों को फायदा होगा। कंपनी ने फ्लाइट की बुकिंग शुरू करने के साथ शेड्यूल भी अपनी वेबसाइट पर जारी किया है। अभी एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंदौर से शारजाह, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट है।
बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट पर रविवार से विंटर शेड्यूल लागू हो रहा है। इससे इंदौर आने – जाने वाली 12 से ज्यादा फ्लाइट के समय में 20 मिनट तक का फेरबदल होगा। नए विंटर शेड्यूल में इंदौर को चेन्नई, जयपुर, दिल्ली और पुणे के लिए नई फ्लाइट मिली हैं। अब इंदौर आने-जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या बढ़कर 90 हो जाएंगी। पुणे और चेन्नई के लिए फ्लाइट 28 अक्टूबर, सोमवार से शुरू होगी। विंटर शेड्यूल में इंदौर से जयपुर के लिए तीसरी, इंदौर से पुणे और चेन्नई के लिए दूसरी और इंदौर से दिल्ली के लिए 8वीं नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है।