विजय तिवारी, डिंडोरी।
Dindori News: डिंडौरी जिले में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। प्रशासनिक एवं राजनैतिक संरक्षण प्राप्त रेत कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम NGT के गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए नदी का सीना छलनी कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं दीवारी गांव के बुढ़नेर नदी में संचालित रेत खदान की जहां सारे नियम कायदों को ताक में रखकर नदी के अंदर उत्खनन मशीनों के जरिए रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
आलम यह है कि नदी के बीचोबीच लहरों के अंदर बड़े-बड़े मशीनों के जरिए रेत निकाली जा रही है और रेत निकालने के लिए नदी के प्राकृतिक स्वरूप को भी तहस नहस कर दिया गया है। नदी की धाराओं को बदलते हुए अस्थाई रास्ते बना लिए गए हैं जिससे नर्मदा की मुख्य सहायक नदियों में से एक बुढ़नेर नदी का अस्तित्व ख़तरे में दिखाई दे रहा है।
Dindori News: स्थानीय ग्रामीणों ने खनिज विभाग एवं जिले के ज़िम्मेदार अधिकारियों पर रेत कारोबारियों से मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन रात ओवरलोड वाहनों की आवाजाही के चलते उनके गांव की सड़क भी खराब हो रही है तो वहीं ग्रामपंचायत ने इसे पैसा एक्ट का उल्लंघन बताते हुए मामले की शिकायत ज़िलाप्रशासन से की है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद रेत का अवैध उतखनन दिन के बजाय रात के अँधेरे में शुरू कर दिया गया है। खनिज विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी रेत के अवैध उत्खनन मामले में कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं तो वहीं जिलापंचायत के अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Gwalior News : पैरोल पर जेल से बाहर आए युवक…
1 hour ago