All Schools Closed For 5 Days in Dindori

All Schools Closed : न बाढ़..न ठंड का कहर, फिर भी जिले में अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें किस वजह से लिया गया ये फैसला

All Schools Closed : न बाढ़..न ठंड का कहर, फिर भी जिले में अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें किस वजह से लिया गया ये फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 25, 2024 / 05:19 PM IST
,
Published Date: November 25, 2024 5:11 pm IST

डिंडोरी।All Schools Closed For 5 Days: डिंडोरी जिले में जिला प्रशासन के द्वारा शासकीय स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी करने का मामला सामने आया है। यह वे सरकारी स्कूल हैं जिनके इलाके में बाघ और हाथियों का मूवमेंट तेजी से बढ़ गया है जिसके चलते ना तो ग्रामीण जंगल की तरफ जा रहे हैं और ना ही स्कूल के बच्चे स्कूल जा रहे हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग का अमला मौके पर तैनात है और निगरानी रखी जा रही है।

Read More: CG Balodabazar Teacher: यहां एक साथ दर्जनों शिक्षकों पर गिरी गाज, BEO ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानें किस वजह से लिया ये फैसला

वहीं कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी करंजिया के अनुसार, विकासखं करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरी पानी, गोपालपुर, खम्हार खुदरा, चकमी, खारीडीह एवं चौरादादर वन्य क्षेत्र में वन जीव हाथी एवं बाघ का भ्रमण जारी है। विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में जान का खतरा होने के कारण विद्यालय में अवकाश घोषित करने संबंधी बीईओ एवं बीआरसी करंजिया के संयुक्त हस्ताक्षर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छात्र-छात्राओं के सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आदेश जारी किया है।

Read More: 8th Pay Commission Latest News : 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट.. केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में होगी तगड़ी बढ़ोतरी, जानें कितना आएगा सैलरी में उछाल? 

All Schools Closed For 5 Days: बता दें कि, जनशिक्षा केन्द्र गोपालपुर अंतर्गत पंडरी पानी, गोपालपुर, खम्हार खुदरा, चकमी, खारीडीह एवं चौरादादर में संचालित समस्त विद्यालयों एवं चाड़ा विकासखंड बजाग के अंतर्गत आस-पास जो करंजिया के उपरोक्त क्षेत्र (वन क्षेत्र) के आस-पास संचालित समस्त विद्यालयों में 25 से 29 नवम्बर 2024 तक शैक्षणिक संस्थाओं का अवकाश घोषित किया जाता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp