डिंडौरी।Dindori Building Collapse: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां निर्माणधीन दो मंजिला मकान ढहने से एक मजूदर की मौत हो गई, जबकि मलबे के नीचे दबे दो मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची बचाव कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया गया कि तीनों मजदूर निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे।
यह पूरा मामला डिंडौरी गाड़ासरई थाना क्षेत्र के करबे मट्टा गांव का है। निर्माणाधीन पक्का मकान अचानक धराशाई होने की सूचना जैसे ही फैली आसपास अफरातफरी मच गई। निर्माणाधीन मकान में मजदूर सो रहे थे और जब यह मकान धराशाई हुआ तो तीन मजदूर मलबे के नीचे बुरी तरह से दब गए।
Dindori Building Collapse: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे के नीचे दबे हुए तीन मजदूरों को बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं घायल दोनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मप्र के एक गांव में झगड़े के बाद पिता ने…
7 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
9 hours ago