‘बीजेपी ने ईडी, आईटी, सीबीआई का डर दिखाकर नेताओं को भाजपा में शामिल करवाया’, जानें पूर्व सीएम ने ऐसा क्यों कहा
'बीजेपी ने ईडी, आईटी, सीबीआई का डर दिखाकर नेताओं को भाजपा में शामिल करवाया'! Digvijay Singh's big statement
इंदौर: Digvijay Singh’s big statement इंदौर पार्टी कार्यकर्ता से उसके घर पर मुलाकात करने पहुंचे पूर्व सीएम, कांग्रेस सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह मीडिया से चर्चा करते हुए सुरेश पचौरी ,संजय शुक्ला , विशाल पटेल के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि बीजेपी ने ईडी, आईटी, सीबीआई का डर दिखाकर इन्हें बीजेपी में शामिल करवाया है। जो लोग जा रहे उन्हें कुर्सी का लालच है।
Digvijay Singh’s big statement 1971 में मैने कांग्रेस जॉइन कि उसके बाद जनसंघ और आरएसएस ने मुझे साथ आने को कहा लेकिन मैं कांग्रेस की विचारधारा में साथ रहा और लड़ाई लड़ी। जो लोग पार्टी छोड़कर गए उन्हें किसी विचारधारा से मतलब नही। वही इंदौर सीट में बीजेपी के नाम मन्थन पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि लालवानी का टिकट कट रहा है क्या। भोपाल में मंत्रालय में लगी आग पर दिग्विजयसिंह ने कहा कि मेरे कार्यकाल में एक बार भी आग नही लगी।
इस सरकार में हर साल लग रही आग है, ये सब भ्रष्टाचार को नष्ट किया जा रहा है, राम मंदिर को लेकर फिर दिग्विजयसिंह ने बीजेपी पर कहा कि बीजेपी ने राम मन्दिर को पॉलिटिकल इवेंट बना दिया। पीएम मोदी ने अपूर्ण मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा की। मन्दिर अभी पूरा नही हुआ है और ये सनातन धर्म मे विपरीत है। ईवीएम को लेकर बोले मुझे 2003 से ईवीएम पर भरोसा नही है ।

Facebook



