Digvijay Singh offered his house to Rahul Gandhi: भोपाल। राहुल गाँधी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिलने के बाद अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपना घर उन्हें ऑफर कर रहे हैं। मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी को अपना घर ऑफर किया हैं, जिसके बाद से ही मप्र में सियासी संग्राम शुरु हो गया है।
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा ने स्वागत करते हुए कहा कि राहुल गाँधी के साथ जो अन्याय ये सरकार कर रही है तो दिग्विजय सिंह जी ने सही ट्वीट किया है और देश के सभी कांग्रेसियों का घर, राहुल गाँधी का घर है। लेकिन, एक बात कहना चाहूंगा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, और अटल जी चुनाव हार गए थे। तब राजीव गाँधी ने उनसे कहा था कि आपको ये सरकारी आवास खाली करने की जरुरत नहीं है। आप जब तक चाहें इस घर में रह सकते हैं। आपको कोई परेशानी नहीं होगी और आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख लीजिए। यही फर्क कांग्रेस, राजीव गांधी और नरेंद्र मोदी में है।
@RahulGandhi जी, आप जैसे उदार हृदय वाले लोगों के लिए तो पूरा देश ही परिवार है और "वसुधैवकुटुम्बकम्" की यही भावना हमारे देश का मूल चरित्र है।
राहुल जी, #MeraGharAapkaGhar है, मैं अपने घर में आपका स्वागत करता हूं और अपना सौभाग्य मानूंगा यदि आप मेरे घर में आकर रहेंगे। pic.twitter.com/053UyD2qY6
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 29, 2023
Digvijay Singh offered his house to Rahul Gandhi: वहीं पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छी बात है एक अपराधी को दूसरे का सहारा मिल जाएगा। दिग्विजय सिंह को चाहिए कि, सोनिया माता से कहें कि अपने सुपुत्र को 10 जनपथ में जगह दे दें। इसके अलावा दिग्विजय सिंह चाहें तो अपना राघौगढ़ का किला भी उनके नाम कर दें। बीजेपी को इसमें कोई हर्ज नहीं है।