700 किसानों की मौत पर जवाब कौन देगा? बीजेपी नेता कह रहे कृषि कानून वापस लाया जाएगा: दिग्विजय सिंह

बीजेपी नेता कह रहे कृषि कानून वापस लाया जाएगा: दिग्विजय सिंह! Digvijay Singh Ask Who will answer on the death of 700 farmers?

  •  
  • Publish Date - November 21, 2021 / 11:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

ग्वालियर: Who will answer death of 700 farmers राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ग्वालियर दौरे पर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वो यहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसके बाद वो दतिया रवाना हो गए। दिग्विजय सिंह ने कृषि कानून वापस लेने की बात पर कहा, कि देर आए दुरुस्त आए, लेकिन 700 किसानों की मौत पर जवाब कौन देगा?

Read More: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी रणनीति बनाने की तैयारी, केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार और एडीजी नलिन प्रभात ने किया चिंतलनार का दौरा

Who will answer death of 700 farmers उन्होंने आगे कहा कि किसानों को अभी तक भरोसा नहीं क्योंकि बीजेपी के कुछ नेता कह रहे हैं कि कानूनों को वापस लाया जाएगा। जब तक संसद से इसका फैसला नहीं हो जाता और जब तक MSP की अनिवार्यता कानून में नहीं लाई जाती। तब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती। वहीं रामेश्वर शर्मा के घुटने तोड़ने वाले बयान पर कहा कि वो कैसे घुटने तोड़ देंगे। कौन सा कानून है?

Read More: Team India ने किया क्लीन स्वीप, फाइनल मैच में New Zealand को 73 रनों से हराया

Gwalior दौरे पर Digvijaya Singh। कृषि कानूनों की वापसी पर कहा- '700 किसानों की मौत का जवाब कौन देगा'