दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने मध्‍य प्रदेश को पहुंचाया कोरोना से ज्यादा नुकसान, सीएम शिवराज ने किया मंत्री तुलसीराम सिलावट के बयान का समर्थन

CM Shivraj on Digvijay Singh and Kamal Nath : विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। नेताओं के बीच जुबानी जंग

  •  
  • Publish Date - April 27, 2023 / 02:36 PM IST,
    Updated On - April 27, 2023 / 02:36 PM IST

भोपाल : CM Shivraj on Digvijay Singh and Kamal Nath : विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कोरोना के बहाने भी सियासी आरोप-प्रत्‍यारोप का खेल चल रहा है। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दिग्‍विजय सिंह की कोरोना से तुलना करते हुए कहा कि उन्हें चीन में पैदा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Domestic Gas Cylinder Price: रसोई गैस की कीमत में 100 रुपए से ज्यादा की कटौती, 1 मई को जारी होगा नया दाम, सीधे मिलेगी छूट

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने मध्‍य प्रदेश को पहुंचाया नुकसान

CM Shivraj on Digvijay Singh and Kamal Nath : इस पर पलटवार करते हुए दिग्‍विजय ने कहा था कि मैं भाजपा और आरएसएस के लिए कोरोना वायरस हूं। अब सीएम शिवराज ने दिग्विजय के इस बयान पर चुटकी लेते हुए उनके साथ-साथ कमल नाथ पर भी निशाना साधा है। सीएम शिवराज ने कहा कि दिग्‍विजय सिंह ने बिल्‍कुल ठीक तुलना की है। कोविड ने वायरस के रूप में जितना नुकसान पहुंचाया था, उससे कई गुना ज्यादा नुकसान दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने मध्‍य प्रदेश को पहुंचाया है। मुझे तो आश्चर्य लगता है कि उन्हें तुलना के लिए और कोई वायरस नहीं मिला। उन्हें कोविड या कोरोना वायरस ही मिला।

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, महानगर अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन 

मध्य प्रदेश को किसने किया तबाह और बर्बाद

CM Shivraj on Digvijay Singh and Kamal Nath : वह कोरोना वायरस, जिसके चलते हाहाकार मच गया था लोगों की जिंदगी गई थी अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई थी। वो तो मोदी जी थे, जिनके नेतृत्‍व में एक नहीं, दो-दो वैक्‍सीन बनीं और कोविड का मुकाबला कर लिया गया। वरना कमल नाथ जी ने तो कोविड के भरोसे ही मध्य प्रदेश की जनता को छोड़ दिया था। जो करना है, कोविड ही करें। शिवराज सिंह ने आगे कहा कि आज कोविड तो काबू में है, लेकिन कोरोना से ज्‍यादा नुकसान मध्‍य प्रदेश को यहां की जनता को पहुंचाया है तो दिग्‍विजय सिंह और कमल नाथ ने पहुंचाया है। उन्‍होंने सवालिया अंदाज में कहा कि पूरे मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद किसने किया? ना बिजली थी, ना सड़कें थीं, ना पानी था। ग्रोथ रेट नेगेटिव हो रही थी। 15 महीने की सरकार में भी इन्होंने प्रदेश को तबाह करने की कोशिश की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें