Digital fasting: ऐसा अनोखा उपवास नहीं देखा होगा आपने, 24 घंटे में छुड़ा देगी मोबाइल की लत, 1000 से ज्यादा लोगों ने रखा व्रत

Digital fasting: ऐसा अनोखा उपवास नहीं देखा होगा आपने, 24 घंटे में छुड़ा देगी मोबाइल की लत, you will get rid of mobile addiction

  •  
  • Publish Date - September 9, 2022 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

Digital fasting: रायसेन। आजकल युवा हो या बच्चे सभी मोबाइल में इतने बिजी हो गए कि रात हो या दिन हमेशा मोबाइल में ऑनलाइन चिपके रहते हैं। ऐसे में नव युवा और बच्चे अपनी परम्पराए भूलते जा रहे हैं। वहीं दूसरे किसी और कामों में ध्यान नहीं लगा पाते। दिन-रात मोबाइल में गेम खेलने से आंखे भी खराब हो रही हैं। ऐसे में बेगमगंज जैन समाज ने डिजिटल उपवास का निर्णय लिया और पूरी समाज ने एक होकर महाराज श्री के सामने शपथ ली।

शपथ यह थी कि सप्ताह में एक दिन मोबाइल टी वी लेपटॉप से दूर रहेंगे। बेगमगंज में समता सागर जी का चातुर्मास चल रहा है। मोबाइल से होने बाले दुष्प्रभाव से महाराज श्री ने अवगत कराया साथ ही एक दिन इस तरह का उपवास रखकर इसकी लत कम करने की सलाह दी यह एक अनूठी पहल है। इसे दूसरे लोगों को भी अंगीकार करना चाहिए।

Read more: Pitra Paksha 2022: 12 साल बाद पितृ पक्ष में बन रहा है अशुभ योग, भूल से भी इस दिन न करें पिंडदान 

Digital fasting: उनकी ही तरह कई लोग इंटरनेट की लत छुड़ाने के लिए यह तरीका अपनाया हैं और वे इसे इंटरनेट मुक्त उपवास कह रहे हैं, यानी कि वह उपवास जो कोई लत छुड़वाने के लिए रखा गया है। प्रदुषण पर्व के चलते जैन समाज के अध्यक्ष अक्षय जैन के आव्हान पर उपवास रखा गया है यह उपवास 24 घंटे का है।
इंटरनेट मुक्त उपवास इस उपवास की नगर में चर्चा हो रही है कुछ लोग बोल रहे हैं कि अब हम भी महीने में एक बार ई उपवास करेंगे।

Read more: Horoscope Today 9 September: आज गणपति विसर्जन में इन राशियों पर बरसेगी बप्पा की कृपा, जानें मेष से लेकर मीन तक का हाल 

Digital fasting: इस उपवास को डिजिटल फास्टिंग नाम दिया हैं। जैन समाज के अध्यक्ष अक्षय जैन कहते है कि लोगों में जो लत लगी है ये इतनी जल्दी नहीं जाएगी। इसके लिए अपने पेशेंट्स को शुरू में ही बता देता हूं कि यह आदत इतनी आसानी से नहीं जाने वाली। इस आदत पर काबू पाने के लिए धीरे-धीरे इसकी लत को छोड़ना होगा। और अपने अपने मोबाइल को मंदिर में 24घंटे के लिए बन्द करके छोड़ना होगा। उपवास में आपको फोन, लैपटॉप और टी वी जैसी चीजों से दूरी बनाकर असली दुनिया का अनुभव लेना होता है।

और भी है बड़ी खबरें…