Reported By: Naveen Singh
,Lakshman Singh on Congress: भोपाल/नवीन सिंह। कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह का अपने ही नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। लक्ष्मण सिंह ने इशारों में बुजुर्ग नेताओं के रिटायरमेंट लेने की नसीहत दी है।
Lakshman Singh on Congress: ट्वीट में कांग्रेस के बुजुर्ग नेताओं को डुकर कहने पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि डुकर कोई अपशब्द नहीं है,मैं भी डुकर ही हूं। मैंने कांग्रेस के डुकरो (बुजुर्गों) के लिए कहा था कि वो कब तक मेहनत करेंगे उनके कंधों पर हमारे नौजवान नेता कब तक बोझ डालेंगे।
Lakshman Singh on Congress: लक्ष्मण सिंह ने आलकमान को फिर से नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस दलालों की वजह से चुनाव हार रही है। दलालों को कांग्रेस से भगाइये पार्टी सरकार बनाएगी। लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के लिए कहा कि वो बड़े नेता नहीं हैं,मैं आज भी कहता हूं। हम सब सामान्य कार्यकर्ता हैं।
ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News: हत्या या आत्महत्या..? पत्नी से लड़कर खुद को आग के हवाले करने के मामले में उलझे कई पेंच