चाह नहीं मैं डॉक्टर बनूं…मरीजों से पीटा जाऊं…दिग्गी का शायराना अंदाज, इस पर कसा तंज

Digvijay singh tweet: दिग्गी राजा को ये पैरोडी पसंद है, ट्वीट पर कविता की शेयर, पुष्प की अभिलाषा की पैरोडी की शेयर

  •  
  • Publish Date - July 9, 2022 / 05:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

Digvijay singh tweet: भोपाल। बचपन में हम सभी ने माखनलाल चतुर्वेदी द्वारा सचित पुष्प  की अभिलाषा जरूर पढ़ी होगी। लेकिन पुष्प की अभिलाषा को मौजूदा हालात को लेकर लिखा गया है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चौहान ने मौजूदा दौर को लेकर कवि माखनलाल चतुर्वेदी कृत पुष्प की अभिलाषा की पैरोडी को ट्वीट किया है। जिसमें बेरोजगारी और सरकार पर तंज कसते हुए लिखा गया है। ये कविता दिग्विजय सिंह ने शेय जरूर की है लेकिन इसके रचियता सुमित सेठ है। जो कुछ इस प्रकार है।

ये भी पढ़ें- शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी Alia Bhatt? Karan Johar ने अपने शो Koffee With Karan में किया खुलासा

चाह नहीं मैं बनूं डॉक्टर

मरीज़ों से पीटा जाऊं,

चाह नहीं मैं बनूं आईएएस

स्कैमों में लपेटा जाऊं,

चाह नहीं मैं बनूं मास्टर

हर ड्यूटी करता जाऊं,

चाह नहीं मैं बनूं इंजीनियर

सर-सर कहता जाऊं,

मुझे बनाकर एक विधायक

उस होटल में देना तुम फेंक,

सूटकेस में ऑफर लेकर,

नेता आएं जहां अनेक।

देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक