Digvijay singh tweet: भोपाल। बचपन में हम सभी ने माखनलाल चतुर्वेदी द्वारा सचित पुष्प की अभिलाषा जरूर पढ़ी होगी। लेकिन पुष्प की अभिलाषा को मौजूदा हालात को लेकर लिखा गया है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चौहान ने मौजूदा दौर को लेकर कवि माखनलाल चतुर्वेदी कृत पुष्प की अभिलाषा की पैरोडी को ट्वीट किया है। जिसमें बेरोजगारी और सरकार पर तंज कसते हुए लिखा गया है। ये कविता दिग्विजय सिंह ने शेय जरूर की है लेकिन इसके रचियता सुमित सेठ है। जो कुछ इस प्रकार है।
ये भी पढ़ें- शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी Alia Bhatt? Karan Johar ने अपने शो Koffee With Karan में किया खुलासा
चाह नहीं मैं बनूं डॉक्टर
मरीज़ों से पीटा जाऊं,
चाह नहीं मैं बनूं आईएएस
स्कैमों में लपेटा जाऊं,
चाह नहीं मैं बनूं मास्टर
हर ड्यूटी करता जाऊं,
चाह नहीं मैं बनूं इंजीनियर
सर-सर कहता जाऊं,
मुझे बनाकर एक विधायक
उस होटल में देना तुम फेंक,
सूटकेस में ऑफर लेकर,
नेता आएं जहां अनेक।