Dhirendra Krishna Shastri will reach Digvijay Singh’s fort : गुना। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) और पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) से आशीर्वाद लेने के लिए ललायित रहते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री राजा और महाराजा के साथ नजर आएंगे।
Dhirendra Krishna Shastri will reach Digvijay Singh’s fort : गुना में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ और श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है। आयोजन में बुधवार को बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगना है। आज सुबह पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री गुना पहुंच गए हैं। गुना में दोपहर एक बजे दशहरा मैदान में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के समापन कार्यक्रम में पंडित शास्त्री आहूति देंगे। इसके बाद यहां दिव्य दरबार का आयोजन होगा।आयोजन में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री गुना में दिव्य दरबार के आयोजन के बाद शाम चार बजे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ राद्यौगढ़ के लिए रवाना होंगे। पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र विधायक जयवर्धन सिंह के अनुसार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री राद्योगढ़ किले पर हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करेंगे। धीरेन्द्र शास्त्री रात्रि विश्राम राद्यौगढ़ में ही करेंगे।