Reported By: Amit Verma
,धार।Dhar Fake Instagram ID: इंस्टाग्राम पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को सायरबर सेल और कुक्षी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इंस्टग्राम पर युवती के नाम से फर्जी अकांउट बनाकर उस पर अश्लील फोटो और वीडियो को अपलोड कर दिया था। जब अकाउंट की जानकारी युवती को लगी तो उसने निसरपुर चौकी पर एक शिकायती आवेदन पुलिस को दिया। आवेदन में पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसके नाम की इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति ने फर्जी आईडी बनाकर उसपर अश्लील कंटेट अपलोड कर दिए है।
टीम को दिए थे कार्रवाई के निर्देशत
इसके पहले भी धार जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो वीडियो अपलोड करने वाले आसामाजिक तत्वों के विरुध्द पुलिस को लगतार शिकायतें मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर फेंक आईडी बनाने वालों की जानकारी जुटाने के लिए सायबर सेल प्रभारी भेरुसिंह देवडा और उनकी टीम को विशेष रुप से कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। 1 नवंबर को क्षेत्र की युवती ने एक लिखित शिकायती आवेदन निसरपुर चौकी को दिया था जिसमें उसने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फेंक अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील फोटो और वीडियो को अपलोड किए गए है।
मोबाइल फोन और सीम किया जब्त
Dhar Fake Instagram ID: महिला संबधित शिकायत को गंभीरता से लेते है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव को सायबर की टीम को कार्रवाई के लिए लगाया। सायबर सेल की टीम ने उक्त फर्जी आइडी बनाने वाले आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कुक्षी थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आईडी बनाने वाले मोबाइल फोन और सीम को जब्त किया।