Reported By: Aman Verma
,धार।Dhar News: मनावर में महिला नशबंदी ऑपरेशन शिविर के दौरान महिला की मौत हो गई पूरा मामला उमरबन ब्लाक के शासकीय अस्पताल का है जहां 88 महिलाओं की नसबंदी हुई थी जिसमें हराम लवानी निवासी महिला की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने उमरबन के सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग में जमकर हंगामा कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा,धार मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साएं परिजनों को समझाइश देकर मनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग लाया गया जहाँ मृतक महिला का डॉक्टरों की टीम बनाकर पोस्टमार्टम किया गया।
CHMO ने दिए जांच के आदेश
Dhar News: वहीं परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की नशबंदी शिविर के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। शिविर में ना तो एम्बुलेंस थी ना ही ऑक्सीजन इतना ही नहीं महिला की मौत के बाद डॉक्टर भी नदारद हो गए। परिजनों ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर सम्बंधित डॉक्टरों को तत्काल निलंबित करना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो। वहीं मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने भी उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही। साथ ही धार जिले से आए CHMO डॉ एनएस गेहलोद ने बताया की मामले की जांच कराई जाएगी व जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
3 hours ago