Video Viral: महिला के साथ मारपीट का Video वायरल, बीच बचाव करने आए लोगों पर भी शख्स ने किया हमला…

Husband Wife Video Viral: महिला के साथ मारपीट का Video हुआ वायरल, बीच बचाव करने आए लोगों पर भी शख्स ने किया हमला...

Edited By :  
Modified Date: August 6, 2024 / 09:57 AM IST
,
Published Date: August 6, 2024 9:57 am IST

Husband Wife Video Viral: धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में महिला अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, जिसके वीडियो एक के बाद एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिले के पुलिस कप्तान की त्वरित सख्त कार्यवाई के बाद भी महिला उत्पीड़न पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आपको बता दें कि ताजा मामला धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रणदा का है। जहां आंगनवाड़ी सहायिका के साथ विगत माह पति के द्वारा महिला की लाठी डंडों से मारपीट करने का वीडियो सामने आया, जिसमें महिला द्वारा अपने पति से गुहार लगाती देखी गई​।

Read more: Nagarnar Steel Plant Accident: स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, टनल फर्नेस में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 4 लोग झुलसे

इस वीडियो में महिला चीख-चीख कर कह रही थी कि मुझे मत मारो, उक्त घटनाक्रम को छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी देख रहे थे। वहीं मारपीट को देखते हुए कुछ ग्रामीण भी वहां बीच बचाव करने पहुचें। जिन्हें आरोपी पति धमकाता हुआ नजर आ रहा है। वैसे यह वायरल वीडियो 1 जुलाई का धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम रणदा का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रही महिला आंगनवाड़ी में सहायिका हैं। आंगनवाड़ी में ड्यूटी के दौरान, अचानक पति नशे में चूर होकर आया और बेरहमी से मारपीट की। मौजूद लोगों ने समझाने का प्रयास किया, तो नसे में धुत पति ने उन से भी अभद्रता करते हुए नजर आ रहा है।

Read more: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में फूट-फूटकर रोईं भारतीय महिला पहलवान, गंभीर चोट के चलते टूटा मेडल जीतने का सपना… 

Husband Wife Video Viral: अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। धर्मपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर तत्काल आरोपी पति पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि विगत माह धार जिले के टांडा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था, जिसमें महिला को कुछ लोग बेरहमी से लाठी डंडे से पीटते दिखाई दे रहे थे। जबकि ऐसा ही मामला धार जिले के गंधवानी क्षेत्र में भी देखने को मिला था। जहां पति-पत्नी के विवाद मामले में महिला के साथ मारपीट की गई थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp