Uncontrolled car fell into the canal in Dhar: अमित वर्मा, धार। जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत देर रात ग्राम जामन्या में मारुति ग्रैंड विटारा कार (MP-09-ZF-7190) ओंकारेश्वर नहर परियोजना की पानी से भरी नहर में अनियंत्रित होकर जा गिरी।
इस दर्दनाक हादसे में कर सवार एक ही परिवार के 5 लोगों में से 32 वर्षीय कुसुम और 55 वर्षीय झालू बाई कि मौके पर ही नहर के पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई। वहीं, कर सवार 7 वर्षीय ॐ हादसे के बाद से लापता है जिसकी तलाश पुलिस और एन.डी.आर.एफ की टीम मौके पर कर रही है। इस हादसे में कार सवार 2 व्यक्ति सुरक्षित है, जिन्हें मामूली चोटे आई है। दोनों घायलों का उपचार धरमपुरी के शासकीय अस्पताल में किया गया।
घटना की सूचना पर धरमपुरी थाना पुलिस बल और एन.डी.आर.एफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। धरमपुरी के सरकारी अस्पताल में मृतक 2 महिलाओं का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। फिलहाल कार को नहर में से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, इस मामले में धरमपुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।