Two people died due to collision of 3 vehicles in Ganpati Ghat: धार। जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। घाट पर उतरने वाली लेन पर अत्यधिक ढलान होने के कारण वाहनों के ब्रेक फेल हो रहे है। जिसके कारण वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं। गणपति घाट जो की मौत के घाट के नाम से कुख्यात हो चुका है। एक ओर जहां सैकड़ों लोगों की मौत हुई है, वहीं हजारों लोग हादसों में गंभीर घायल भी हुए हैं।
जानकारी अनुसार आज करीब 8:00 बजे नेशनल हाईवे पर राऊ की ओर से धामनोद जाते वक्त एक कंटेनर वाहन ने अनियंत्रित होकर दूसरी लेन से घाट चल रहे दो वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों वाहनों में आग लग गई। धामनोद टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि टक्कर मारने वाले कंटेनर के चालक और परिचालक की वही मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वाहनों की टक्कर होने से वाहनों में आग लग गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद में भेजा गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। व्यक्ति गंभीर घायल हुए है, वही हादसे में एक यात्रियों से भरी एक बस भी फस गई। जिसे ग्रामीणों की सहायता से बस में बैठे यात्रियों को निकाला गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। जब आग पर काबू पाया जाएगा तभी नुकसानी का सही आकलन हो पाएगा कि उक्त वाहनों में कितने लोग सवार थे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: