धार। जिले के राजगढ़ में एक बोरिंग खासा चर्चा में है। बोरिंग में देर रात से अचानक तेज पानी निकलने लगा जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। बोरिंग में ना तो पानी की मोटर डाली गईं है और न ही किसी और तरीके से पानी निकाला जा रहा है जिसके बाद भी लगातार पानी बोरिंग से बाहर आ रहा है।
पानी की ऊंचाई करीब 100 फीट तक ऊंची दिखाई दे रही है, जब बोरिंग से पानी निकलने की सूचना क्षेत्र में फैली तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों कुछ वर्ष पूर्व भी इन होल से पानी निकला था तब पानी के प्रेशर ने होल के ऊपर रखा 70 से 80 किलो वजनी पत्थर भी साइड से खिसका दिया था।
राजगढ़ के लाल दरवाजा निवासी नवीन बानिया ने बताया कि बोरिंग 3 वर्षों से बंद था, जिसे पत्थर से ढक कर रखा गया था। रात्रि के समय बोरिंग में से पानी की आवाज आने लगी। कुछ देर बाद बोरिंग से तेज पानी की धार शुरू हो गई जो करीब 100 फीट तक दिखाई दी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। 3 वर्ष पूर्व भी इसी बोरिंग से इस तरह की धारा निकली थी जिसने करीब 70 से 80 किलो वजनी पत्थर को भी पलट दिया था। IBC24 से अमित वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें