ASI Survey in Dhar Bhojshala Today Update : धार। भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला में ASI सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है, भोजशाला में सर्वे के 18वें दिन ASI के 19 अधिकारी ओर 33 मजदूर भोजशाला पहुंचे जिन्होंने शाम 5 बजे तक 18वें दिन का सर्वे किया।
हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया की भोजशाला में सर्वे का काम तेजी से चल रहा है टीम ने भोजशाला में अंदर बाहर 14 से अधिक गड्डे चिन्हित किये गए जिनमे 7 में डिगिंग ( खुदाई ) का काम चल रहा है। आज कुछ नए स्थानों पर भी डीगिंग का काम किया। गोपाल शर्मा ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया की भोजशाला परिसर के पास स्थित अकलकुइया के आसपास ज्यादा टीम लगी थी वहां सर्वे किया गया। अलग अलग विधाओं में माहिर 3-4 टीम के सदस्य अंदर भी उतरे।
आपको बता दें कि 718 वर्षो के बाद आज ही के दिन 2003 में भोजशाला के ताले हिन्दुओ खुले थे 1305 में अलाउद्दीन खिलजी ने यहां आक्रमण किया था तब से पूजन पाठ बंद था 8 अप्रैल 2003 को हिन्दुओ को पूजा का अधिकार मिला था। कल मंगलवार है लिहाजा हिन्दू समुदाय के लोग सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजन पाठ करेंगे।